बेखौफ चोरों ने रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी के घर धावा बोलकर लाखों रुपये केजेवर व नगदी चोरी कर ली। घटना के वक्त पीड़ित अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर गए हुए थे। इसके अलावा चोरों ने दो अन्य स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने कार की खरीद-फरोख्त करने वाले मालिक के यहां चोरी की और खुद ही मालिक को सूचना भी दी। बाकी मामलों में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
घटना एक : कविनगर क्षेत्र में 3.50 लाख रुपये, जेवर व एलईडी चोरी
कविनगर क्षेत्र के स्वर्णजयंतीपुरम बी-ब्लॉक निवासी जगदीश कुमार बोहरा (81) रक्षा मंत्रालय में क्लास-वन के अधिकारी रह चुके हैं। करीब 20 साल पहले वह रिटायर हुए थे। दो बेटियों की शादी केबाद वह पत्नी इंदिरा बोहरा के साथ रह रहे हैं। उनका कहना है कि गत 9 दिसंबर की सुबह वह पत्नी का ब्लड टेस्ट कराने के लिए उन्हें यशोदा अस्पताल लेकर आए थे। इसके चलते उन्होंने नौकरानी को भी आने से मना कर दिया था। जगदीश बोहरा का कहना है कि दोपहर करीब 12.30 बजे वह घर लौटे के मेन गेट का ताला टूटा मिला। अंदर अलमारी में रखे 3.28 लाख रुपये, करीब एक लाख रुपये के गहने और एलईडी टीवी गायब मिले। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है।
सिहानी गेट क्षेत्र में 5 लाख के जेवर व 80 हजार रुपये उड़ाए
सिहानी गेट क्षेत्र में सिहानी सद्दीकनगर केसरस्वती विहार निवासी सुशील कुमार का कहना है कि 8 दिसंबर की रात को वह परिवार के साथ भांजी की शादी में गए थे। 9 दिसंबर की सुबह घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। सुशील के मुताबिक चोरों ने अलमारी में रखे पांच लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी व हीरे के जेवर व 80 हजार रुपये चोरी कर लिए। एसएचओ गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
नौकर ने चोरी कर खुद ही मालिक को दी सूचना
तुर्राबनगर डी-ब्लॉक निवासी जरनैल सिंह केमुताबिक न्यू आर्य नगर में उनका पुरानी गाड़ियों की सेल-परचेज का काम है। उन्होंने करीब ढाई महीने पहले ऑफिस की सफाई के लिए सागर नाम के युवक को नौकरी पर रखा था। बुधवार को उसने ऑफिस का ताला टूटा होने की सूचना दी। जरनैल सिंह के मुताबिक मौके पर जाकर देखा तो गल्ले से सवा लाख रुपये व हेडफोन गायब मिला। एसएचओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ताले को ईंट से तोड़ने का प्रयास किया गया था। जबकि ताले की चाबी नौकर के पास ही रहती थी, लिहाजा शक के आधार पर उससे पूछताछ की गई तो घटना खुल गई। पटेल नगर रोड पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले सागर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 69 हजार रुपये व हेडफोन बरामद कर लिया है।
चोरों ने रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड अफसर समेत तीन के घर खंगाले