पार्कों में सुबह-शाम घूमने और टहलने के लिए आने वाले बुजुर्गों को चौपाल और शौचालय की सौगात देगा। नगर निगम पार्कों में बुजुर्गों के बैठने के लिए पार्कों में कमरों का निर्माण करेगा। इन कमरों में बुजुर्गों के लिए बैंच भी डाली जाएंगी। कमरों के पास की एक शौचालय का निर्माण भी होगा। दूसरी ओर सिटी जोन को छोड़कर मोहननगर, वसुंधरा, विजयनगर और कविनगर जोन के एक-एक पार्क में पुस्तकालय का निर्माण भी कराया जाएगा।
कार्यकारिणी सदस्यों की मांग पर नगर आयुक्त दिनेश चंद्र सिंह ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं। कार्यकारिणी बैठक में पार्कों में घूमने आने वाले बुजुर्गों को कोहरा, बारिश या तेज धूप होने पर बैठने के लिए कोई व्यवस्था न होने का मुद्दा उठाया। इसके बाद मुख्य पार्कों में एक कमरा या फिर तीन दिवारों में शेड लगाकर कमरा तैयार करने निर्देश दिए गए। दूसरी ओर बुजुर्गों के लिए शौचालय का पास में ही निर्माण कराने और गंदगी न फैले इसके लिए शौचालय की लाइन को सीवर लाइन से जोड़ने की बात हुई। नगर निगम की ओर से सिटी जोन में तो एक पार्क में पुस्तकालय की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे ही बाकी सभी जोन के एक-एक पार्क में लोगों की सुविधा के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा।
कंपनी बाग पुस्तकालय में बढ़ेंगी सुविधाएं, सीएलसी होगा बंद
नगर निगम के कंपनी बाग स्थित पुस्तकालय में सुविधाओं के अभाव का मामला भी कार्यकारिणी बैठक में उठा। फर्नीचर का अभाव होने से कंपनी बाग में आने वाले बच्चों के सर्दियों में भी जमीन पर बैठने, पंखे की सुविधा न होने और पीने के साफ पानी का बंदोबस्त न होने का मामला उठा। महापौर आशा शर्मा ने कंपनी बाग पुस्तकालय में बच्चों की सुविधाओं के लिए 75 कुर्सी-मेज और 10 पंखे लगवाने के निर्देश दिए। दूसरी ओर कंपनी बाग पुस्तकालय के दूसरे तल पर आजीविका मिशन केंद्र का एक स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालन किया जा रहा है। कार्यकारिणी सदस्य के इस सीएलसी द्वारा पुस्तकालय के हॉल पर कब्जा कर लोगों से वसूली का आरोप लगाया। इस पर नगर आयुक्त ने संस्था को नोटिस जारी कर हॉल को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
25 बड़े पार्कों में ओपन जिम होगी विकसित
नगर निगम के पार्कों में लोगों को घूमने-टहलने के बाद व्यायाम के लिए ओपन जिम की सौगात मिलेगी। नगर आयुक्त ने 10 की जगह 25 बड़े पार्कों में ओपन जिम खोलने की बात कही। ओपन जिम लगाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बता दें कि महानगर में जीडीए की ओर से कई पार्कों में ओपन जिम की सुविधा प्रदान की गई है।
एक स्मार्ट सड़क का नगर निगम करेगा निर्माण
स्मार्ट सिटी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जिम्मा मिलने के बाद नगर निगम ने इस दिशा में गंभीर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम की ओर से एक सड़क को चिह्नित कर उसे स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। स्मार्ट रोड में फुटपाथ, आकर्षक लाइट, सेंटल वर्ज, हरित पट्टियों से लेकर डस्टबिन सहित आदि सुविधा होगी। नगर आयुक्त ने रोड को जल्द चयनित करने की बात कही है।
अब गाजियाबाद के पार्क में लगेगी बुजुगोऱ्ं की चौपाल